
बिर्रा। बिजली विभाग राजस्व उगाही के प्रति जितना सजग है उतनी व्यवस्था को लेकर नहीं है। विभाग अपने सभी कार्यशैली को आधुनिक बना रहा है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ अलग है। कुछ इलाकों में बांस के खंबे से बिजली का तार फैलाया गया है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।बम्हनीडीह कनिष्क यंत्री कार्यालय केबिर्रा सबस्टेशन में बिर्रा के वार्ड नंबर 8 ठाकुरदेव मोहल्ला में सड़क के समीप लगा खुला ट्रांसफार्मर व मोहल्ले में विद्युत सप्लाई के लिए बिछाए गए कटे- फटे जर्जर केबल किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा है। ट्रांसफार्मर में लगा केबल जगह – जगह कटा हुआ है जिसके आपस में जुडऩे से शार्ट सर्किट का खतरा बना हुआ है । तार जमीन में लटक रहा है। जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। मगर विद्युत विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। गांव के ठाकुरदेव मोहल्ले में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से इस मोहल्ले के कई दर्जन घरों तक बांस के खंभे के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। बिजली के तार बांस के खंबे में लटक रहे हैं। कुछ लोगों की जमीन व बाड़ी भी ट्रांसफार्मर के आसपास है जिन्हें अपनी जमीन तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जान का खतरा भी बना हुआ है। लोगों का कहना है कि मोहल्ले में अस्थाई तौर पर बांस के खंभे के सहारे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में कभी भी तेज आंधी के चलते बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही शार्ट सर्किट का भय हमेशा बना रहता है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद अभी तक मेंटेनेंस नहीं कराया है। जर्जर तार और केबल को जुगाड़ के सहारे जोड़ कर पूरे मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति की गई है। इसके चलते आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित होती है और मोहल्लेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ठाकुरदेव मोहल्लेवासियों में बिजली विभाग की अनदेखी को लेकर आक्रोश है। मोहल्लेवासी जर्जर केबल को बदलकर नए केबल व विद्युत सप्लाई के लिए लगाए गए बांस के खंभे को हटाकर नए विद्युत पोल लगाने की मांग कर रहे हैं। सीताराम पटेल, संतरा बाई वैष्णव समेत मोहल्लेवासियों का कहना कि जर्जर होने के कारण केबल के आपस में चिपकने से कई बार शार्ट सर्किट हो चुका है। इसकी जानकारी भी विभाग के अधिकारियों को भी दी गई लेकिन विभाग द्वारा अभी तक उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया है। बिजली का कटा केबल फैला हुआ है जिससे खतरा बना हुआ है, नया खंभा लगाने और केबल को बदलने लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन बिजली विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है । सम्मेलाल पटेल, ग्रामीण बिर्रा में केबल लगानेका कार्य चल रहा है। बहुत जल्द उस मोहल्ले में भी कार्य कराया जाएगा। अंकित सोनी,सहायक यंत्री सबडिवीजन, सारागांव
























