कोरबा। अयोध्या में बना रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संपन्न होने हैं। अयोध्या में पूजित अक्षत कलश के वितरण के साथ अगले कार्यक्रम जारी है। कोरबा जिले के अंतर्गत खंड व उपनगर के लिए अक्षत कलश का वितरण 12 दिसंबर को होगा और इसी दिन निर्धारित मंदिरों में इसकी स्थापना की जाएगी।
राम जन्मभूमि सेवा महोत्सव के द्वारा बताया गया कि 12 दिसंबर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक जिले के 77 मंडल और 54 बस्तियों के प्रतिनिधि मंडल सहित खंड की कार्य समिति को गायत्री शक्तिपीठ कोरबा आना है। जिले से अक्षत कलश ले जाकर उन्हें अपने खंड के पूर्व निर्धारित मंदिर में स्थापित करना होगा। वहां पर प्रतिदिन विधिवत पूजा दर्शन का कार्यक्रम सुनिश्चित होगा। इसके लिए आगे की रणनीति पर चर्चा कर ली गई है। जानकारी दी गई है कि और कोरबा जिले के सभी मंडल में अक्षत कलश की स्थापना 17 दिसंबर को की जाएगी। इसी दिन मंडल और बस्तियों को अक्षत कलश वितरित किए जाएंगे। जबकि गांव और पंचायत में 24 दिसंबर को स्थापना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।