
बलौदा । जिला मुख्यालय को जोडऩे वाली बलौदा से नैला जांजगीर सड़क की हालत खस्ता हो गई है। सड़क में जगह जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। वहीं बड़े बड़े ट्रेलर, हाइवा वाहनों की आवाजाही से उडऩे वाली धूल धुआं के चलते लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल कालेज आने जाने वाले विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धूल के कारण उनका स्कूल ड्रेस खराब हो जाता है। इस मार्ग में ग्राम जावलपुर सहित कई जगह सड़क बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। सड़क जगह जगह जर्जर होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर छोटे चार पहिया वाहन कार, आटो और बाइक सवार जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं। गड्ढों की वजह से वाहन के पलटने का डर बना रहता है। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जर्जर सड़क की मरम्मत करने विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शायद विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। इस मार्ग में कोलवाशरी की बड़ी बड़ी गाडिय़ां चलती है। ये गाडिय़ां कोयला लेकर नैला रेलवे साइडिंग आती जाती है। इस गाडिय़ों की आवाजाही से लोग परेशान तो है ही ऊपर से इस सड़क में जावलपुर के बड़े बड़े गड्ढे लोगों को अलग परेशान कर रहा है। इन गड्ढों के चलते आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का जिला मुख्यालय आना जाना लगा रहता है। इस मार्ग में कोलवाशरी की बड़ी बड़ी ट्रेलर चलने से गाडिय़ों से निकलने वाली धुआं और उडऩे वाली धूल से लोग परेशान हैं। सड़क में पानी छिड़काव नहीं होने से उडऩे वाले धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। सड़क की धूल से लोग दमा सांस की बीमारी व आंखों की रोशनी पर असर पड़ रहा है। सड़क की खस्ता हाल और वाहनों के चलने से उडऩे वाले धूल, धुआं को लेकर लोगों में आक्रोश है।