
अकलतरा। बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत हेड़सपुर में पूर्व सरपंच द्वारा मांग की गई समस्त प्रकरणों की जांच किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर हेडसपुर के सरपंच को पद से हटाने और शिकायत की पुनर्निरीक्षण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने पांच दिनों से अनशन कर रही पूर्व सरपंच शांतिबाई चौहान के द्वारा 5 बजे समाप्त कर दिया गया। विदित हो कि अपनी मांगों को लेकर पूर्व सरपंच शांति बाई चौहान के द्वारा 4 नवंबर से अनिश्चितकालीन अनशन कर रही थीं। इस दौरान एसडीएम विक्रांत अंचल, तहसीलदार के के जयसवाल, शालिनी तिवारी, नायब तहसीलदार सी के साहू एवं थाना प्रभारी मणिकांत पांडे द्वारा लगातार शांतिबाई चौहान को अनशन समाप्त करने के लिए समझाइश दी जा रही थी लेकिन वह अपनी मांगों पर अडिग रहते हुए अनशन जारी रखें हुई थी। अनशन के आज पांचवे दिन एसडीएम विक्रांत अंचल के द्वारा ग्राम पंचायत हेड़सपुर टीम के द्वारा समस्त प्रक जांच किए जाने का आश्वास जाने पर शांति बाई चौह अपना अनशन समाप्त क निर्णय लिया गया। एसडीएम अंचल के द्वारा पानी नि शांतिबाई चौहान का समाप्त कराया गया।