कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा क्षेत्र की कोयला खदान के मार्ग पर दो भारी वाहनों के बीच टक्कर हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पूरे रास्ते में कोल् डस्ट उडऩे के चलते आसपास का दृश्य नहीं दिख पता। सीधे तौर पर दृश्यता क्लियर नहीं होने से वाहन चालकों को आमने-सामने की स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाता और इसी चक्कर में दूसरे वाहन के साथ उनकी टक्कर हो जाती है। गेवरा कोलफील्ड के माईनिंग रोड पर हुए इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन वाहनों को आंशिक क्षती जरूर पहुंची। कहां जा रहा है कि खदान के रास्ते में कोल डस्ट को उडऩे से रोकने के लिए पानी का छिडक़ाव करने की जरूरत है लेकिन इस तरफ गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।