बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टोरेट कार्यालय में स्थित खनिज विभाग के दफ्तर में गुरुवार की सुबह आग लग गई। विभाग के दो दफ्तरों में यह आग लगी और इसके कारण महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पर एसडीएम अमित श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण सामने नहीं आया है वहीं इसकी जांच एफएसएल टीम कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 5:30 के करीब चौकीदार ने खनिज विभाग के कार्यालय से धुआं उठता देखा। उसने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही एसडीएम अमित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि स्थापना, लेखा सहित अन्य कई महत्वपूर्ण शाखाओं के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है, बिजली के तार और बोर्ड सुरक्षित थे। खनिज विभाग में आगजनी की हुई बड़ी घटना को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। एफएसएल टीम को पुलिस द्वारा बुलवाया गया। वहीं, सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच हो रही है। एसडीएम अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 5:30 बजे के करीब चौकीदार के द्वारा सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचा थे। फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।