
कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में पड़ोसी रायगढ़ जिले के खरसियां रेंज से दो लोनर हाथियों की एंट्री हो गई है,जबकि घोटमार जंगल में एक दिन पहले से मौजूद 12 हाथियों का दल बीती रात वापस लौटकर कोरबा रेंज अंतर्गत गेराव पहुंच गया। 12 हाथियों के वापस लौटने तथा दो लोनर हाथियों के प्रवेश करते ही वन विभाग का अमला सजग हो गया है। खरसियां रेंज के काफरमार जंगल से अचनाक पहुंचे लोनर हाथियों को आज सुबह रामपुर घिनारा जंगल में स्थित पहाड़ पर देखा गया। जबकि 12 हाथी कोरबा रेंज के गेराव व बताती जंगल में है। यहां पहुंचने से पहले हाथियों ने रास्ते में कई किसानों की फसल रौंद दी। गेराव पहुंचने पर संबंधित वन अमला सतर्क हो गया है। हाथियों की निगरानी करने के साथ ही गांव में मुनादी करायी जा रही है। उधर कटघोरा वनमंडल के कोरबी सर्किल में सक्रिय 12 हाथी बुधवार की रात आगे बढक़र पसान रेंज के सरमा गांव पहुंच गया और वहां आधा दर्जन किसानों की धान की फसल रौंदने के पश्चात आज तडक़े फिर कोरबी सर्किल लौट गए।
तथा जंगल में विश्राम करने लगे। वन विभाग का अमला हाथियों द्वारा रात में किये गए नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है।