खरीदी केन्द्र खोलने लोगों ने किया घेराव

जांजगीर चांपा। ख़बर जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र से है, जहां के मुड़पार, सलखन और कनसदा गांव के सैकड़ों लोगों ने मुड़पार में धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का कहना है पिछले 3 सालों से इस मांग के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाया जा रहा है। इसके बावजूद उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो सभी चुनाव का बहिष्कार करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे।

RO No. 13467/9