
नई दिल्ली। अगर आपको कुआलालंपुर से बाली हवाई यात्रा करनी हो तो 26 अगस्त को मलेशिया एयरलाइंस का किराया 28,200 रुपए लगेगा, लेकिन इस उड़ान से महज 20 मिनट बाद उडऩे वाली एयर एशिया की फ्लाइट आपको मात्र 10,616 रुपए में मिल सकती है। किराए में इस बड़े अंतर की वजह ये है कि मलेशिया एयरलाइंस जहां फुल सर्विस एयरलाइन है, वहीं एयर एशिया एक बजट या लो-कॉस्ट एयरलाइन है। अब बात भारत की करते हैं। 26 अगस्त को ही अगर हम दिल्ली से गोवा का किराया देखें तो सबसे सस्ता 4,017 रुपए टिकट विस्तारा एयरलाइंस का है, जो एक फुल सर्विस एयरलाइन है। इंडिगो, स्पाइसजेट और एयरएशिया जैसी बजट एयरलाइंस का किराया इससे ज्यादा है। ये मामला सिर्फ एक रूट का नहीं है। जागरण प्राइम ने देश के 10 बड़े रूट्स का ब्योरा लिया, इसमें से 7 रूट्स पर लो-कॉस्ट एयरलाइन का किराया या तो फुल सर्विस से ज्यादा या बराबर मिला।