
नहीं हो रही नियमित सफाई
कोरबा। नगर के सबसे बड़े दैनिक और साप्ताहिक बुधवारी बाजार को सुधार की जरूरत है। इसका अधिकांश हिस्सा टूट-फूट का शिकार है। खासतौर पर बाजार परिसर में लोगों के चलने के लिए बनाया गया रास्ता अब नाममात्र के लिए बचा है। इस वजह से समस्याएं पेश आ रही है।
बारिश के दौरान इसी वजह से बाजार में जलजमाव के साथ-साथ कीचड़ की स्थिति निर्मित हुई और उस दौरान कारोबारियों से लेकर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि संबंधितों को सहूलियत देने के इरादे से नगर निगम ने पिछले वर्षों में बाजार का शेड तैयार कराने के साथ यहां कांक्रीट सडक़ बनाई थी। कुछ समय तक यह टिकाऊ साबित हो सकी। वर्तमान में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और काफी हिस्सा गायब हो गया है। ऐसे में शाम ढलने के बाद व्यवसायिक गतिविधियों में काफी समस्याएं उत्पन्न होती है। अचानक बिजली गुल होने पर घटनाएं भी होती है। लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। शिकायत यह भी है कि बाजार क्षेत्र में नियमित सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस इलाके की बड़ी नाली से उठने वाली दुर्गंध हर किसी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कारोबारियों ने बताया कि इन सब कारणों से न केवल वे अपितु जन सामान्य को भी नाक की सुरक्षा करने पर जोर देना पड़ता है। मांग की जा रही है कि नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी यहां का दौरा करने के साथ स्थिति को समझें और सुधार को लेकर मानसिकता बनाएं।