खुद को दारोगा बताकर दुकानदार से की ठगी, दो लड़कियों को साथ लाया था ठग

हनुमानगंज। सरायइनायत के हनुमानगंज बाजार में बुलेट बाइक पर आए ठग ने खुद को थाने का दारोगा बताते हुए किराना दुकानदार को हजारों रुपये का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार हुए दुकानदार ने थाने में लिखित शिकायत की है। दुकानदार पकंज केसरवानी ने बताया कि 14 अक्टूबर को दोपहर में बिना नबंर की नई बुलेट बाइक पर एक व्यक्ति दो लड़कियों के साथ उनकी दुकान पर आया। उसने खुद को सरायइनायत थाने का सब इंस्पेक्टर बताते हुए सूखे मेवे, देशी घी, तेल सहित करीब 10 हजार रुपये की वस्तुएं खरीद लीं। फिर भुगतान के समय उसने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही और सामान लेकर चला गया। दुकान मालिक पंकज ने सरायइनायत थाने जाकर पूछा तो बताया गया कि ऐसा कोई दारोगा वहां नहीं है। उसने इस बात की शिकायत थाने में की तो उसे डांटकर भगा दिया गया। दुकानदार ने ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।

RO No. 13467/9