
दक्षिणी दिल्ली। जामिया नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पीडि़त का आरोप है कि उनकी पत्नी का प्रेमी खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रहा है।बात न मानने पर झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है। मामले में दक्षिण-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त के दखल के बाद जामिया नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीडि़त 52 वर्षीय खुर्शीद अहमद पिछले एक माह से अपने परिवार के साथ जामिया नगर में किराए के मकान में रहते हैं। वह मूलत: बिहार से हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2007 में बिहार की रहने वाली नाजिया खातून से हुई थी। आरोप है कि नाजिया का बिनोद नाम के शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा है और बिनोद उनके फ्लैट में ही रहता है। इस फ्लैट में नाजिया की मां भी उनके साथ रहती है। बिनोद खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता है। पीडि़त का आरोप है कि बिनोद कुमार अक्सर उसे धमकी देता है कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे दे। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो वह उसे झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज देगा। पीडि़त अपनी शिकायत लेकर पुलिस उपायुक्त कार्यालय सरिता विहार पहुंचे जहां से आदेश के बाद जामिया नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।