
बिश्रामपुर। एसईसीएल की गेतरा कालोनी के समीप खेत में गई कालरी कर्मी की पत्नी सोनामती की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बिश्रामपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की डायरी अग्रिम जांच के लिए कोतवाली थाना सुरजपुर भेज दी है। बता दें कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री भूमिगत परियोजना में कार्यरत ड्रेसर सुखराम राजवाडे अपने परिवार के साथ गेतरा स्थित एसईसीएल की कालोनी में रहता है। मंगलवार की दोपहर में आंधी तूफान के बाद उसकी पत्नी सोनावती 50 वर्ष अपने खेत में गई थी। जहांकरंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। उसे तत्काल एसईसीएल के स्थानीय केंद्रीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
		

