
मूंगफली की फसल की देखरेख के लिए पहुंचे थे ग्रामीण
कोरबा। आश्विन मास में भी बारिश का सिलसिला कहर बनकर टूट रहा है। कई स्थानों पर बारिश की अधिकता से फसल को नुकसान की खबर है तो कहीं जन-धन की हानि भी हो रही है। इसके बीच चाकामार में आकाशीय बिजली के गिरने से खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन लोग झुलस गए। पीडि़तों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने औपचारिकता की पूर्ति की है।
कोरबा के चाकामार गांव में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है,जहां खेत में काम कर रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी,जिससे एक की मौत हो गई वहीं तीन सामान्य रुप से झुलस गए,जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक का नाम अंजोर सिंह मंझवार था। बताया जा रहा है,कि अंजोर सिंह के साथ तीन अन्य ग्रामीण मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे,इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और चारों के उपर गिर गई,जिससे अंजोर सिंह की मौत हो गई वहीं तीन अन्य झुलस गए,जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गौरतलब है,कि गुरुवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है,और लगातार बारिश हो रही है,जिससे यह हादसा हुआ। बहरहाल मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है और लाश पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अंजोर की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल पसर गया है।
मौसम परिवर्तित होने पर होती है घटनाएं
मौसम विज्ञान के जानकार ने बताया कि आकाशीय बिजली बनने की शुरुआत नमी और गर्म हवा के उठने से होती है। आमतौर पर भीषण गर्मी से जूझ रहे दिनों में जब अचानक बारिश होती है तो आसमान में बिजली कडक़ती है वैज्ञानिकों के अनुसार घंटों धूप से धरती गर्म हो जाती है या फिर वातावरण में उमस की उपस्थिति होती है तो धरती से नमी वाली गर्म हवा ऊपर की ओर तेजी से उठती है। गर्म हवा ठंडी हवा से ज्यादा घनी होती है। इसके समीकरण से आसमान में तेज ऊष्मा की उपस्थिति आकाशीय बिजली को तैयार करने और उसे धरती पर गिराने की स्थिति पैदा करती है। यह भी बताया गया कि इस दौरान ऐसे लोग अक्सर घटनाओं की चपेट में आते हैं जो किसी न किसी कारण से उसे क्षेत्र में मौजूद रहते हैं जहां पर विद्युत के सुचालक से संबंधित तत्व उपस्थित रहते हैं।
पुलिस ने किया मर्ग कायम
कोरबा जिले के बालको नगर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली रजगामार चौकी ने प्राकृतिक आपदा से जुड़ी इस घटना पर एक व्यक्ति की मौत को लेकर मर्ग रजिस्टर्ड किया है। पुलिस चौकी प्रभारी महा सिंह धुर्वे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके का मुआयना किया गया। क्षेत्र के लोगों से इस बारे में प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई। प्रकरण में पीडि़त परिवार को सरकार के द्वारा आपदा राहत मद से सहायता राशि दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।