पामगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम हेडसपुर में बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया निवासी एक युवक का शव मिला है। युवक के शरीर में चोट के निशान भी है। इससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव का पंचनामा कार्रवाई कर अपने कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हेडसपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नहर किनारे लगे खेत में एक युवक का शव मिला। गांव के कोटवार ने मामले की सूचना पामगढ़ पुलिस को दी। थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा सदलबल मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया शव को अपने कब्जे लिया। पंचनामा की कार्रवाई शुरू की तब मौके पर युवक के शव के करीब उसका आधार कार्ड मिला। जिसमें बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया निवासी ओंकारेश्वर कश्यप पिता हरिशंकर 33 के रूप में पहचान हुई। बताया जा रहा है कि युवक एक सप्ताह पहले अपने घर से निकला था। उसके परिजन उसकी पतासाजी कर रहे थे। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था। परिजन यह सोचते रहे कि वह दिमागी रूप से विक्षिप्त था। कहीं निकल गया होगा। आखिरकार उसका शव मिल गया।
बताया जा रहा है कि ओंकारेश्वर के घर के लोग आर्थिक रूप से संपन्न है। ओंकारेश्वर के पिता हरिशंकर की छह माह पहले ही मृत्यु हुई हैं। जैसे ही उसके परिजनों को उसका शव मिलने की सूचना मिली तो तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अपने कब्जे में लिए। परिजनों का कहना है कि हो सकता है उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया हो। फिलहाल परिजनों ने पुलिस पर विश्वास जताते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।