
चांपा। स्थानीय लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का समापन बुधवार 11दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे वरिष्ठ लायंस क्लब मेंबर लायन बजरंग अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं लायंस शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ।
समारोह में लायंस क्लब अध्यक्ष रामप्रपन्न देवांगन, लायंस क्लब सचिव लावन संतोष कुमार सोनी, लायंस क्लब शिक्षण समिति के सचिव लायन डॉ. योगेन्द्र शर्मा एवं खेल प्रभारी लायन सी.ए. सुरेश अग्रवाल, लायन वासुदेव देवांगन के अलावा लायंस पदाधिकारी भी मंचस्थ थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरसी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवालत किया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमति अजिता व्ही. के. ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि लायन बजरंग अगवाल ने प्रतियोगिता में सफल होने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए सफल आयोजन पर सभी शिक्षकों एवं खिलाडिय़ों के साथ-साथ प्राचार्य श्रीमती अजिता वी. के. को बधाई दी। इस अवसर मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया। इस अवसर पर लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, सचिव लायन डॉ. योगेन्द्र शर्मा एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन ने भी अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को बधाई दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल फ्लेग का अवतरण कर वार्षिक खेलकूद के समापन की विधिवत घोषणा की।
अंत में मुख्य अतिथि का शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जया अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन लायन सी.ए. सुरेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।