जांजगीर चांपा। जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवरा के ज्योति स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जैजैपुर विधायक साहू शामिल हुए। खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया और ग्रामीणों की मांग पर स्टेडियम के पास छतदार चबूतरा बनवाने की घोषणा किए। इसके साथ ही क्रिकेट खिलाडिय़ों को क्रिकेट खेलते देख विधायक बालेश्वर साहू अपने आप को रोक नहीं पाए। खुद ही मैदान पर बैटिंग करने उतरे गए। विद्यायक का खिलाडिय़ों के प्रति अपनापन देख ग्रामीण खुशी से गद-गद हो गए। इस दौरान जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन से खेल खिलाडिय़ों के अंदर छुपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। खिलाडिय़ों को एक बेहतर मंच मिलता है और खिलाडिय़ों को अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। आयोजक टीम इसके लिए बधाई के पात्र है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज गुप्ता, चिंताराम कश्यप , द्वासराम कश्यप, कृष्णा कश्यप, रामभरोस साहू, डाकेश्वर श्रीवास भूपेंद्र कश्यप आदि के अलावा ग्रामीण एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।