जांजगीर चांपा। अकलतरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़ शायद इलाके का पहला ऐसा गांव होगा, जहां के रहवासियों को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। ऐसा भी नहीं है कि यहां गरीब पात्र हितग्राही ना हो। दरअसल यह गांव पहले देवरी पंचायत का आश्रित गांव था, इसके बाद स्वतंत्र पंचायत होने के उपरांत ही सर्वे सूची में नाम नहीं होने के कारण यहां के ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि 2024 में अभी 7 लोगों को आवास देने की स्वीकृति मिली है लेकिन उनके खाते में भी राशि नहीं पहुंची है।
जनपद पंचायत अकलतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत खोंड़ के गरीब परिवार आज भी सरकार की आवास योजना के तहत अपना आशियाना बनाने का अधूरा सपना लिए बैठे है। विडंबना यह है कि इंदिरा आवास के बाद अटल आवास और फर प्रधानमंत्री आवास के नाम से गरीबों का घर बनाने के लिए सरकार योजनाएं चला रही है, परंतु खोड़ के रहवासियों को इसका लाभ आज पर्यन्त तक नहीं मिल सका है। ग्रामीणों के मुताबिक पहले यह गांव देवरी पंचायत का आश्रित गांव था,तब ना जाने किस तरह की सर्वे करके सूची जारी की गई, जिसमें यहां के रहवासियों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका। इसके बाद स्वतंत्र पंचायत बना तो 2011 की सर्वे सूची में नाम नहीं होने के कारण यहां के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। इसके बाद ले देकर आवास प्लस में 7 लोगों को चयनित करके स्वीकृति प्रदान की गई है, उनके खाते में भी अभी तक राशि नहीं पहुंची है। कुल मिलाकर खोंड़ के गरीब परिवारों का आशियाने का ख्वाब अब तक अधूरा है।
भाजपा के पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने मंत्री को लिखा पत्र
पूर्व विधायक सौरम सिंह ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर खोड़ के रहवासियों की व्यथा बताते हुए इन्हें विशेष रूप से चिन्हति करके लाभ दिलाए जाने की मांग की है। श्री सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि संभवत खोड़ भारत का एकलौता गांव होगा, जहां आज तक एक भी पी एम आवास स्वीकृत नहीं। नहीं हुआ है। कांग्रेस शासन काल में जब वर्तमान गृहमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में पी एम आवास के लिए जो आंदोलन हुआ था उसमें खोड़ से सौ लोग इस आस से गये थे कि आपकी सरकार आने के बाद उनके गांव में भी पी एम आवास आयेगा लेकिन ग्राम पंचायत खोड़ में अब तक एक भी पी एम आवास नहीं स्वीकृत हो सका है। पूर्व विधायक सौरम सिंह ने गृहमंत्री से विशेष आवाह करते हुए कहा कि लिखा है कि इस ग्राम पंचायत को विशेष रूप से चिन्हित करते हुए सीधे पीएम आवास देते हुए एक मिशाल पेश किया जाये।
कलेक्टर भी हुए हैरान
कुछ दिन पूर्व खोड़ के ग्रामीण इस अनोखे मामले को लेकर जिला कलेक्टर आकाश छिकारा के पास पहुंचे और अपनी समस्या बताई। यह समस्या सुनकर कलेक्टर आकाश छिकारा भी हैरान रह गए और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसकी विशेष रूप से जांच की जायेगी और इस गांव को पीएम आवास प्लस की राशि शीघ्र ही दिया जायेगा।
सर्वे सूची में नाम नहीं
वर्ष 2011 के सर्वे सूची में नाम नहीं होने के चलते इस तरह की दिक्कते आ रही है। मामला संज्ञान में है इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है
गोकुल रावटे
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत जांजगीर चांपा