गंगा में बह गए चीफ इंजीनियर; कटाव का निरीक्षण कर रहे थे, तभी आया फोन और ऐसे हो गया हादसा

भागलपुर। भागलपुर के नवगछिया के इस्माइलपुर में गंगा नदी के तेज बहाव में जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर बह गए। हालांकि, समय रहते उन्हें सकुशल बाहर निकाल गया गया। वह बाल-बाल गच गए। बताया जा रहा है कि शनिवार को इंजीनियर अनवर जमील गंगा नदी में हुए कटाव का निरीक्षण गए थे। अचानक पानी के तेज दबाव के कारण उनकी बोट कहलगांव की ओर बहने लगी। उसी दौरान उनका फोन बजा और एक झटके के कारण वह बोट से पानी में गिर गए। हालांकि, मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई। घटना के बाद उनकी हालत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी। इसके बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया, अब उनकी हालत सुरक्षित हैं। नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य अभियंता घटना के बाद सुरक्षित हैं और ठीक हैं। उन्होंने कहा कि पानी में डूबने के कारण मुख्य अभियंता को थोड़ी घबराहट हुई थी, लेकिन एनडीआरएफ टीम ने उन्हें समय पर सकुशल बचा लिया। वहीं मुख्य अभियंता अनवर जमील ने बतया कि समीप निरीक्षण कर रहे थे, उस समय पानी का बहाव बहुत तेज था। उनकी नाव पानी के दबाव की वजह से कहलगांव की तरफ खींची जा रही थी। एनडीआरएफ की टीम उन्हें वापस लाने का प्रयास कर रही थी, उसी दौरान मुख्य अभियंता के मोबाइल पर फोन आया। तभी यह हादसा हो गया।

RO No. 13467/10