
चरचा कालरी। मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में मानसून आने की संभावना बताई जा रही है इसकी जानकारी नगर पालिका शिवपुर चर्चा प्रशासन को है बावजूद इसके पालिका क्षेत्र के नालियों की सफाई व्यवस्था के प्रति पालिका प्रशासन उदासीन नजर आ रहा है दिखावे के लिए सोशल मीडिया में साफ सफाई की बातें कही जाती हैं जबकि वास्तविकता इससे परे हैं पालिका क्षेत्र के कई वार्डो की नालियां कचरे से भरी बजबजा रही है नालियों में काफी मात्रा में पॉलीथिन व अन्य सामग्री नजर आती है नालियों से असहनीय बदबूदार दुर्गंध फैल रही है।
जिससे संक्रमण फैलने व बीमारी फैलने की संभावना को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता जा रही है नगर पालिका शिवपुर चर्चा प्रशासन द्वारा भारी मात्रा में प्रतिवर्ष ब्लीचिंग पाउडर किटनाशकों की खरीदी की जाती है किंतु नालियों में नाम मात्र के लिए उपयोग होता है पालिका के वार्ड क्रमांक 14 की नालियां और भी बदतर स्थिति में है नालियों में कई सप्ताह से सफाई कार्य नहीं किया गया गया इसकी वजह से नालियां जाम पड़ी है नालियों के ऊपर स्लैब रखे हुए हैं जिन्हें हटाकर साफ करना जरूरी है कुछ दिनों पूर्व बारिश हुई थी तब नालियों के जाम होने की वजह से बारिश का पानी नालियों से होते हुए कई आवासो में घुस गया गया था समय पूर्व सफाई न होने से वैसे ही स्थिति निर्मित हो सकती है इसलिए जरूरी है कि समय पूर्व नालियों की सफाई कराई जाए जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। नगर पालिका शिवपुर चर्चा के स्वच्छता प्रभारी ने कहा कि बारिश के पूर्व सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी सभी वार्ड में सफाई कार्य र जल्द पूरा कर लिए जाएंगे स्वच्छता प्रभारी की बातों में कितना दम है यह तो जल्दी पता चल जाएगा जब बारिश की शुरुआत होगी और लोगों को नाली के पानी से निजात मिलेगी।