कोरबा। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में मौजूद 49 हाथियों का बड़ा दल अब पसान रेंज पहुंच गया है। हाथियों के इस दल को आज प्रात: तनेरा के जंगल में देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर संबंधित अमला मौके पर पहुंचकर गजराजों की निगरानी में जुट गया है। हाथियों के बड़ी संख्या में क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीण दहशत में है। वहीं वन विभाग का अमला मुनादी कराकर उन्हें सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया है। वन अधिकारियों के मुताबिक हाथियों के दल ने तनेरा पहुंचने से पहले कोरबी व फुलसर गांव में खेतों में पहुंचकर कई ग्रामीणों के फसल को उत्पात मचाते हुए रौंद दिया। जिसका आंकलन कोरबी स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को हजारों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है।