कोरबा। जिले के एतमा नगर रेंज अतंर्गत बगई नाला के पास स्थित एक फार्म हाउस के गहरे गड्ढे में आज सुबह एक अजगर गड्डे में गिर गया था। और वह ऊपर नही चढ़ पा रहा था। जिसकी वजह से उसके जीवन को खतरा भी हो सकता था। जानकारी मिलने पर स्नेक रेस्क्यू व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित निकाला और विचरण के लिए जंगल में छोड़ दिया । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के वन मंडल कोरबा के जंगलो में जहां किं ग कोबरा की सांप की बहुतायत संख्या पायी जाती है। वहीं कटघोरा वन मंडल के जंगलो में अजगर की भरमार है। जो अधिकतर मौके पर दिखाई देते है। कटघोरा के जंगलो में मौजूद एक अजगर आज सुबह एतमा नगर रेंज अतंर्गत चकचकवा पहाड़ के आगे बगई नाला के पास स्थित एक फार्म हाउस के गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में गिरने के बाद व अधिक गहराई की वजह से ऊपर नही चढ़ पा रहा था। जब फार्म हाउस में पहुंचे लोगों ने इसे देखा तो उसकी सूचना डीफओ कुमार निशांत व अन्य अधिकारियों को दी। जिस पर उन्होंने स्नैक रेस्क्यू टीम व वन कर्मचारियों को तत्काल रेस्क्यू के लिए रवाना किया । अधिकारियों के निर्देशन में पहुंची टीम ने गड्ढे में गिरे अजगर को पकड़कर वन परिसर तानाखार के कक्ष क्रमांक पी 482 ले जाकर जगंल में विचरण के लिए सुरक्षित छोड़ दिया।