
अकलतरा। नगर के बजरंग चौक से लेकर थाना रोड व मस्जिद रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है। हल्की बारिश होने पर ही बारिश का पानी गड्ढों में जमने से मार्ग में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नगरीय प्रशासन विभाग ने कुछ साल पहले बजरंग चौक से लेकर थाना रोड व मस्जिद रोड के मरम्मत व डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य के लिए 50- 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की थी। पूर्व परिषद के निर्माण नहीं कराने पर नगरीय प्रशासन विभाग ने उस राशि को वापस ले लिया। थाना रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, विद्युत विभाग कार्यालय, राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय, कन्या एवं बालक छात्रावास, नया पुलिस थाना, शासकीय महाविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, सिंचाई विभाग कार्यालय, तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय व नगर पालिका परिषद के नए कार्यालय भवन का पहुंच मार्ग है।
यहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही होने के साथ-साथ ग्राम खोड़, कटनई, देवरी, पचरी, कापन व अन्य गांव के लोग सहित स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी आवागमन करते हैं। इस मार्ग में गड्?ढे होने और उसमें पानी भर जाने में आवाजाही मुश्किल हो जाती है। दो पहिया वाहन चालक व लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। मस्जिद रोड मार्ग स्टेशन पहुंच मार्ग होने के साथ-साथ मार्ग में बगडिय़ा भवन, अग्रसेन भवन स्थित होने के साथ-साथ मार्ग पर बड़ी संख्या में वार्ड नंबर 7 के लोग निवास करते हैं। साथ ही साथ नगर का प्रमुख व्यस्त मार्ग होने के बाद भी नगर पालिका परिषद द्वारा गड्ढों में मरम्मत कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आश्वासन देकर भूल गए वार्ड नंबर 5 व 7 के लोगों ने सडक़ की मरम्मत व नया निर्माण की मांग को लेकर पालिका कार्यालय में ज्ञापन दे चुके हैं। लोगों ने नगर विकास समिति के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। एसडीएम, तहसीलदार व सीएमओ ने लोगों की बैठक कर आदर्श आचार संहिता के बाद निर्माण का आश्वासन दिया था।