गढ़वा। गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत करमडीह गांव में हाइवे पर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को पिकअप ने मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो पर सवार आरएन टैगोर पब्लिक स्कूल के दो बच्चों की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ऑटो चालक सहित आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जिनमें दो की स्थिति गंभीर रेख चिकित्सक ने प्राथमिक उपसार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
उक्त घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की तीखी झड़प हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसकी जानकारी के बाद वहां पहुंचे एसपी दीपक कुमार पांडेय ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पथराव करते रहे। पथराव में एसपी को भी चोट लगने की सूचना है। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। शाम पौने चार बजे तक घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर भीड़ को नियंत्रित कर स्थिति सामान्य करने को लेकर जुटे हुए हैं।