
कोरबा। अग्रवाल मोहल्ला में नवयुवक मंच ने गणेश उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया है। मंगलकारी गणेश प्रतिमा के दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आ रहे हैं। क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए कई रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
नई बस्ती वार्ड संख्या 11 के अंतर्गत आने वाले इससे क्षेत्र में गणेश उत्सव का यह आयोजन नवमें वर्ष में अग्रवाल नवयुवक मंच की ओर से किया गया है। देवताओं में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा की स्थापना करने के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। आयोजक मंडल के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए कई नए पहलू शामिल किए गए हैं। बच्चों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं रखी जा रही है जिनमें वह उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुआ यह उत्सव हवन पूजन के साथ संपन्न होगा। अनंत चतुर्दशी को गाजे बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।


















