
कटघोरा। जय गणेश देवा समिति द्वारा गणेश प्रतिमा विसर्जन रेली अहिरन नदी से 3 बजे शुरू बाजे,गाजे, फटाका,नर्तक दल, मयूर नाचा,कर्मा नृत्य,रावत नृत्य, डंडा नृत्य , जीवंत झांकी …शिव पार्वती, राधा कृष्ण की सुंदर प्रस्तुत किया गया है। रैली में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित है । सडक़ के दोनो ओर काफी संख्या में लोग खड़े है। इतना ही नही 100 से अधिक ग्राम के लोग देखने आए है । गणेश विसर्जन में आज तक इतनी अधिक भीड़ नही देखा गया था जितना आज है। गणेश प्रतिमा विसर्जन तलब में लगभग 12 बजे रात्रि को होगा ऐसी अनुमान हैं नदी से बाजा गाजा पटाखे के साथ पूजा पाठ करके शुरूआत किया गया। गणेश विसर्जन रेली में नर्तकी दल , करमा दल ,राउत नाचा मयूर डांस, डीजे ,कृष्ण राधा की जीवन झांकी शंकर पार्वती की जीवन झांकी निकाली गई है। जिसे लोग देखने के लिए 10 हजार से अधिक लोग सडक़ किनारे खड़े हुए हैं । रात्रि लगभग 12: 00 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जित होने की संभावना है। पुलिस प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था भी किया गया है । रोड के दोनों और श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई है चार पहिया वाहन को जेंजरा बाईपास से परिवर्तित कर दिया गया है। रैली लगभग एक किलोमीटर में है।