
कोरबा। शारदीय नवरात्र पर कोरबा के कालीबाड़ी जाने वाले भक्तों के सामने समस्याएं खड़ी हो गई हैं । कालीबाड़ी चौराहा पर बहाए जा रहे गंदे पानी को पार कर मंदिर जाना उनकी मजबूरी हो गई है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सिविल विभाग के द्वारा चौराहा के पास गंदे पानी की निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था करने के बजाय सड़क काट दी गई है। ऐसे में आसपास के क्षेत्र से होकर नाली में आने वाला पानी सही रास्ते के बजाय सड़क से होकर बह रहा है। इस स्थिति में एसईसीएल कॉलोनी, मुड़ापार होकर आने वाले भक्तों को मंदिर जाने से पहले बड़ी विचित्र व्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और जानना चाहा है कि जब इन दिनों में जरूरी काम नहीं हो सकता था तो फिर नवरात्र को ध्यान में रखते हुए नाली का पानी आगे बढ़ाने के लिए सड़क क्यों खोद गई। इससे पहले भी इस रास्ते पर इस तरह की समस्याएं पेश आ चुकी हैं और लोग काफी परेशान हो चुके हैं। उनके द्वारा बार-बार प्रबंधन को अवगत कराया गया लेकिन इस तरफ आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी गई।