पट्टी , 0८ जनवरी । पट्टी की सिंगल बस्ती में युवकों ने गर्भवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पहले महिला ने आरोपितों की वीडियो बनानी शुरू कर दी थी। इसमें वह कह रही है कि मार दो-मार दो और इसके बाद आरोपितों ने उसे गोली मार दी।पट्टी की सिंगल बस्ती में वर्षों से नशा बिकता आया है। शुक्रवार की सायं को बोबी, मेवा और सन्नी नामक तीन भाइयों के साथ उनके घर के पीछे रहते राज कुमार राजू का विवाद हो गया।इस दौरान तीनों भाइयों ने अवैध हथियारों से गोलियां चलाईं। राजू ने बताया कि गोलियां चलाने को लेकर पुलिस को लिखित शिकायत दी गई, परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मामला शांत कर दिया। रविवार को राज कुमार राजू अपने घर में मौजूद था। इसी दौरान बोबी, मेवा और सन्नी अपने घर की छत पर चढ़कर गालियां निकालने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। राज कुमार राजू के घर के आंगन में ईंट पत्थर गिरे तो राजू की गर्भवती पत्नी सुनीता ने आरोपितों की वीडियो बनानी शुरू कर दी।सुनीता ने वीडियो में कहा कि मार दो, मार दो और इसके बाद आरोपितों ने अवैध पिस्टलों से करीब चार राउंड फायर किए। सुनीता की छाती में एक गोली लगी। वह मौके पर ही ढेर हो गई। घटना के बाद आरोपित गालियां निकालते हुए फरार हो गए। सुनीता रानी की हत्या के विरुद्ध में स्वजनों ने शव को डीएसपी कार्यालय समक्ष रखते हुए घेराव किया व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। राज कुमार राजू ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात की घटना को यदि पुलिस ने गंभीरता से लेती हुए आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करती तो उसकी पत्नी जीवित होती। मौके पर थाना सदर पट्टी के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह, थाना पट्टी सिटी के सब इंस्पेक्टर रविशंकर मौके पर पहुंचे व राजू के स्वजनों के बयान दर्ज कर शव कब्जे में ले लिया।एसएसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुनीता के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।