पन्ना। मोबाइल से संबंधित पहले जो घटनाएं सुनी वह मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने की थी। लेकिन यह घटना कुछ अलग ही घटी जिसमें सीधे मोबाइल में आग लग गई। घटना के संबंध में शिक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर गांधी चौक से होकर धाम मोहल्ला स्थित अपनी बाइक से घर जा रहे थे।रास्ते में उनके जेब में रखें मोबाइल में अचानक लग गई और पेट की जेब भी जलने लगी और धुआं निकलने लगा। तत्काल ही बाइक को खड़ा कर मोबाइल निकाल कर गाड़ी की सीट में रखा तो सीट भी जलने लगी।