रायपुर।हवाई किराये को लेकर विमानन कंपनियों द्वारा मनमानी की जा रही है। इन दिनों दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, हैदराबाद आदि क्षेत्रों का हवाई किराया सामान्य दिनों की तुलना में 15 प्रतिशत महंगा हो गया है। विशेषकर रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया काफी महंगा हुआ है। रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया इन दिनों 9,600 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं रायपुर से मुंबई का हवाई किराया 7,000 रुपये, रायपुर से बैंगलोर 9,000 रुपये तक पहुंच गया है।ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि किराया बढऩे के पीछे सबसे बड़ा कारण विमानन कंपनियों की मनमानी है। इसके साथ ही एक दूसरा बड़ा कारण यह सामने आ रहा है कि रायपुर से दिल्ली उड़ान भरने वाली दूसरी बड़ी कंपनी विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान आए दिन रद हो रही है।