रामानुजगंज। कन्हर नदी के सूखे 80 दिन से अधिक गुजर गये। कन्हर नदी के सूखने के पहले दिन से ही नगर में नियमित जलप्रदाय व्यवस्था करना नगर पंचायत के सामने बड़ी चुनौती थी। परंतु 80 दिनों मे नियमित्त पेयजल सप्लाई एक दिन भी बाधित नहीं हुई पेयजल सप्लाई कम जरूर हो गया। नगर पंचायत के द्वारा नगर में टैंकर के माध्यम से भी जल आपूर्ति की जा रही है।
गौरतलब है कि अप्रैल पहले सप्ताह से ही कन्हर नदी पूर्णत सूख गया था। जिससे नगर में नियमित जलप्रदाय व्यवस्था करना नगर पंचायत के सामने बड़ी चुनौती थी।कन्हर की स्थिति देखकर नगर पंचायत के हाथ पांव फूलना शुरू हो गए थे। परंतु नगर पंचायत के द्वारा नदी में पोकलेन मशीन से डबरी निर्माण कराकर जल आपूर्ति को बाधित नहीं होने दिया यहां तक की डबरी का निर्माण के बाद भी डबरी के आकार को कई बार नगर पंचायत के द्वारा बड़ा करवाया गया। डबरी से नियमित पानी सप्लाई करना एक बड़ी चुनौती नगर पंचायत के सामने थी। नगर पंचायत के जल प्रदाय प्रभारी विनोद केसरी ने बताया कि डबरी से पानी की नियमित सप्लाई करते रहे कभी नियमित जल आपूर्ति बाधित नहीं हुई। परंतु डबरी से पानी सप्लाई करना चुनौती है क्योंकि प्रतिदिन डबरी को सफाई कराना एवं मोटर में रेत भरने की समस्या हो रही है इसके सफाई के लिए नियमित रूप से मजदूर लगाए जा रहे है। नगर पंचायत के लिए डबरी से नियमित पेयजल आपूर्ति करना एक बड़ी चुनौती थी जिसके लिए नगर पंचायत के कर्मचारी 24 घंटे सजग रहना पड़ता है।नगर पंचायत कर्मचारी के सजगता के चलते ही नियमित जल आपूर्ति कभी बाधित नहीं हुई। नगर पंचायत के द्वारा निर्मित पेयजल आपूर्ति काफी कम हो गया है वहीं कई वार्डों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं होने से भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया है। इस बीच नगर पंचायत के द्वारा नियमित रूप से टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जारी है। नगर पंचायत रमन अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल माह में ही कन्हर के सूखने के बाद नियमित जल आपूर्ति करना निश्चित रूप से हम सबके लिए बड़ी चुनौती थी। परंतु नगर पंचायत के कर्मचारी एवं पार्षदों के सहयोग से कन्हर नदी सूखने के 80 दिन से अधिक समय व्यतीत हो गए परंतु एक दिन भी नियमित जल आपूर्ति बाधित नहीं हुई यह जरूर है कि नगरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी की मात्रा कम हुई है। श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत के कर्मचारी 24 घंटे सजग है, वहीं जब-जब आवश्यकता पड़ी तत्काल हम लोगों ने डबरी का निर्माण कराया एवं डबरी के आकार को बड़ा कराया वहीं जहां-जहां से पानी की समस्या आ रही है वहां तत्काल टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जारी है। मई माह से ही नगर पंचायत के कर्मचारी पानी की आपूर्ति को लेकर अलर्ट मूड में है।