ओवर स्पीडिंग सहित कई कारण से कार्रवाई
कोरबा। वाहनों को चलाने के लिए यातायात विभाग के द्वारा कई नियम कायदे बनाए गए हैं और हर हाल में चालकों को इसका पालन करना ही है। अनदेखी करने से अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी पर जोखिम होना संभावित है। उदासीनता बरतने से हुई दुर्घटना और आशंका के मद्देनजर कोरबा जिले में पुलिस ने 334 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। पेनाल्टी भी लगाई गई और भविष्य के लिए चेताया गया।
कोरबा पुलिस ने जानकारी दी है कि दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ पर चिंता जताते हुए सजग कोरबा अभियान शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत से अब तक विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई का डंडा सख्त किया गया। पुलिस की टीमें इस काम में जुटी हुई है जो वाहनों की जांच में लगी है। अभियान के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग करने, सीट बेल्ट नहीं लगाने और गलत ड्राइव से दुर्घटना कर लोगों की जान लेने की स्थिति में कार्रवाई की गई। चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को अस्थायी रूप से प्रथम चरण में तीन महीने के लिए निलंबित किया गया है। परिवहन विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई, जिसके लिए पुलिस ने अनुशंसा की। दोबारा इसकी पुनरावृत्ति होने पर लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि विशेष अभियान के अंतर्गत थाना-चौकी के मुख्य मार्गों और चौराहों पर पेट्रोलिंग की गई। नियम तोडऩे पर सख्त कार्रवाई भी की गई। बताया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले 142 बिना सीट बेल्ट के मिले, 118 चालकों पर कार्रवाई हुई है। ओवर स्पीड के 55 मामलों में भी एक्शन लिया गया। मालवाहक में सवारी बैठाने के तीन और धारा 304 के 16 प्रकरण में संबंधितों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि पुलिस का अभियान तब तक जिले में जारी रहेगा जब तक कि आदर्श स्थिति का निर्माण न हो जाए।