काकोरी, 0५ फरवरी । आगरा एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड कार दौड़ा रहे चालक ने रविवार शाम बाइक सवार अमीन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अमीन करीब 10 फीट हवा में उछलकर कार के बोनट पर गिरा और उसकी मौत हो गई।इसके बाद भी कार सवार करीब 100 मीटर तक गाड़ी दौड़ाते रहे। यह देख ग्रामीण दौड़े तो चालक समेत चार लोग कार से उतरे और छोड़कर भाग निकले। काकोरी पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक अमीन उन्नाव के औरास तियर गांव का रहने वाले थे। वह चिकन के कपड़ों पर कढ़ाई का काम कराता था। वह रविवार को बाइक से कढ़ाई के कपड़े लेकर आ रहा था इस बीच रॉन्ग साइड कार दौड़ा रहे युवक ने टक्कर मार दी। टक्कर से उछलकर कार के बोनट पर गिरा। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल अमीन को अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक जब उन्होंने कार सवारों को दौड़ाया तो वह गाड़ी से निकलकर गाली देते हुए उन्हें भागे। कार सवार नशे में बताए जा रहे हैं। तलाश जारी है।