कोरबा। सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद एसईसीएल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। उसके शव का पोस्टमार्टम 15 घंटे बीतने के बाद भी नहीं हो सका। इससे परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर नाराजगी जताई। खबर के अनुसार गलत मेमो भेजने के कारण पुलिस ने सुधार करने की बात कही और इसी को लेकर मामला उलझ गया।एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में काम करने वाले दीपक यादव कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई। इस घटना में दर्री प्रगति नगर मार्ग पर दो बाइक के बीच आपस में हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए थे। दीपक को आखिरकार नहीं बचाया जा सका। बताया गया कि पिछली रात 10 बजे दीपक ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के द्वारा काफी समय बाद पुलिस चौकी को जो मेमो भेजा गया उसमें त्रुटि कर दी गई थी। आवश्यक परीक्षण के साथ पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को टाल दिया और दूसरा मेमो भेजने को कहा। इस सामान्य काम को करने में अस्पताल ने काफी समय लिया। ऐसे में पोस्टमार्टम का काम अटक गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस चक्कर में अंतिम संस्कार बाधित हो रहा है।