
सूरजपुर। भैयाथान इलाके के करौंदामुड़ा गांव में नवविवाहिता मुस्लिम महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक महिला के स्वजनों और समाज के लोगो ने मंगलवार की रात कोतवाली थाना सूरजपुर में शव को रखकर जमकर हंगामा मचाते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। भैयाथान पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर हत्या का जुर्म दर्ज कर रात में ही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पति द्वारा हत्या का जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली थाना इलाके के ग्राम कल्याणपुर निवासी नशिबुन निशा का विवाह चार साल पूर्व करौंदामुड़ा निवासी पोल्ट्री फार्म संचालक मुजीबुर रहमान पिता इनायफ उल्लाह के साथ हुआ था। उसकी दो साल की बच्ची भी है। सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे मुजिबर रहमान ने अपने ससुराल वालों को बताया कि उसकी पत्नी के पेट और सीने में काफी दर्द है। उसके बाद उसने मंगलवार को सुबह भैयाथान थाना पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी नशिबुन निशा के पेट एवं सीने में दर्द होने के कारण रात में उसे लेकर बैकुंठपुर अस्पताल जा रहा था इस दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर भैयाथान पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भैयाथान की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई की। मृतका के शरीर में चोट के निशान भी पाए गए। पंचनामा कार्रवाई के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। इसी बीच मंगलवार की रात करीब नौ बजे मृतक महिला के स्वजन समाज के लोगों के साथ शव को लेकर कोतवाली थाना सूरजपुर पहुंच गए। जहां उन्होंने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा मचाया। उनका आरोप था कि भैयाथान पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है। कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने मृतक महिला के स्वजन तथा आक्रोशित समाज के लोगों को समझाया कि भैयाथान पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच खबर आई कि भैयाथान पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पति द्वारा अपराध करना स्वीकार किए जाने के बाद आरोपित पति मुजिबर रहमान पिता इनायफ उल्लाह 31 वर्ष को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर सुरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एसपी एमआर माहिरे के निर्देशन में कई गई कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक फर्दिनंद कूजुर समेत एएसआई लवकुश राजवाडे, पास्कल लकडा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, महिला प्रधान आरक्षक चन्द्रकांत मुजनी, आरक्षक वसीम राजा, चंन्द्रदेव मरावी सक्रिय रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हत्यात्मक प्रवृत्ति का बताए जाने पर भैयाथान पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर मृतक महिला के पति मुजिबर रहमान 31 वर्ष को मंगलवार की रात को ही उसके घर से हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर ग्राहकों का काल आते रहता है।
उसकी पत्नी शंका करती थी कि किसी लडक़ी का काल आता है। इस बात को लेकर वह उससे विवाद करती थी। सोमवार को भी उसने उसके मोबाइल में किसी लडक़ी का स्टेटस लगा होने की शंका जाहिर करते हुए विवाद किया और खाना खाए बगैर रूम में चली गयी। उसके बाद उसने रूम में जाकर उसे समझाने की कोशिश की, तो वह फिर विवाद करने लगीं। गुस्से में उसने दुपट्टे से उसका मुंह और नाक दबा दिया। इससे वह नीचे गिरकर बेहोश हो गई। उसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसने अपने बचने के लिए उसके पेट व सीने में दर्द की कहानी बनाई थी।
 
		

