
बिश्रामपुर। जयनगर थाना अंतर्गत पेंडरखी गांव से सटकर गुजरी रेण नदी में सोमवार सुबह कालरीकर्मी का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक कालरीकर्मी बसंत राम ने ब्लेड से गला काटने के बाद नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल जयनगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। सोमवार सुबह जयनगर पुलिस को सूचना मिली कि एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र की रेहर भूमिगत परियोजना में कार्यरत अर्जुननगर पेंडरखी गांव निवासी बसंत राम पिता स्वर्गीय साधुराम बिंझिया 57 वर्ष घर से गायब है और उसका चप्पल व कपड़ा नदी के तट पर पड़ा है। जहां खून के धब्बे भी हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का मानकर जयनगर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी नंदनी ठाकुर समेत फॉरेसिकम एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। इधर नदी से मृतक का शव निकालने पहुंची नगर सेना की डीडीआरएफ टीम के सदस्यों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद कालरी कर्मी बसंत राम के शव को नदी से बाहर निकाल कर जयनगर पुलिस के हवाले किया। मृतक के गले में ब्लेड से काटने का निशान पाया गया। इधर पुलिस ने घटनास्थल से ब्लेड बरामद किया। पूछताछ में मृतक के स्वजन से पता चला कि शनिवार को ड्यूटी से आने के बाद बसंत राम गुमसुम रहने लगा था। रविवार की रात को पेट में दर्द होना बताकर शौच भी गया था। उसके बाद वह घर में कुछ सामान खोज रहा था। इस दौरान देर रात में उसकी पत्नी ने उसके हाथ में रखी ब्लड को लेकर छुपा दिया था। उसके बाद देर रात तीन बजे से वह गायब हो गया था। इस बात की पुष्टि होने पर जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थल से मिले ब्लेड का खाली खोखा मृतक के घर से बरामद किया। इसकी वजह से पुलिस का मानना है कि ब्लेड से अपना गला काटकर कालरीकर्मी ने नदी में कूद कर आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।