गांव के कम्युनिटी हॉल में संचालित हो रही कक्षाएं

कोरबा। भले ही सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा को महत्वपूर्ण क्रम पर रखा गया है लेकिन धरातल पर तस्वीर अच्छी नहीं है। करतला विकासखंड के महोरा भाठापारा में सरकारी भवन का काम अपूर्ण होने के चक्कर में लंबे समय से प्राथमिक विद्यालय की कक्षाएं यहां की कम्युनिटी हॉल में संचालित करनी पड़ रही है।
बताया गया कि महोरा भाठापारा के पूर्व सरपंच के कार्यकाल में नवीन स्कूल भवन निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था। इसे प्रारंभ कराने के साथ अब तक पूर्ण नहीं किया जा सका है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को इस काम के लिए एजेंसी बनाई गई है। दावा किया जा रहा है कि अलग-अलग स्तर पर होने वाले मूल्यांकन को लेकर इंजीनियर उदासीन बना हुआ है। इसके चलते राशि के भुगतान में परेशानी हो रही है और काम को आगे बढ़ाना मुश्किल हो रहा है। पंचायत के अंतर्गत होने वाले सामूहिक कार्यक्रमों के लिए जो हॉल तैयार किया गया था उसका उपयोग अब स्कूल चलाने में हो रहा है। भले ही इससे शिक्षा लेने के मामले में छात्रों को सहूलियत हुई है किंतु विभिन्न सामाजिक कार्यों का आयोजन करना मुश्किल भरा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई मौके पर इस विडंबना के बारे में प्रशासन को जानकारी दी गई है किंतु अधिकारियों ने करतला विकासखंड के इस गांव से जुड़े निर्माण कार्य को हासिए पर कर दिया है।

RO No. 13467/9