गाजा। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। युद्ध का आज 15वां दिन है और हमास आतंकियों पर इजरायल लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इजरायल के हमले में अब तक 4,137 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, हाल ही के दिनों में गाजा में एक अस्पताल पर मिसाइल से हमला हुआ था, जिसमें 471 लोगों की मौत हो गई थी। अब इस मामले में फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि गाजा के इस अस्पताल पर इजरायल ने मिसाइल से हमला नहीं किया था। फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय के मुताबिक, गाजा के अस्पताल पर हमला फलस्तीन के एक रॉकेट के असफल होने के कारण हुआ था। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल पर हुए हमलों के लिए इजरायली हवाई हमलों को जिम्मेदार माना था। वहीं, इजरायल ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि अस्पताल पर किया गया हमला आतंकवादियों द्वारा विफल रॉकेट प्रक्षेपण के कारण हुआ था।वहीं, फलस्तीन के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात अल-अहली अल-अरबी अस्पताल में विस्फोट हो गया था, जिसमें 471 लोगों की मौत हो गई थी। फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे पता चलता है कि गाजा अस्पताल पर इजरायल ने मिसाइल से हमला किया था। हालांकि, इसकी संभावना सबसे अधिक है कि अस्पताल पर किया गया हमला फलस्तीन के रॉकेट के असफल के कारण ही हुआ हो।मालूम हो कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हमास के हमले में कम से कम 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई है, जबकि हमास के हमलों के जवाबी कार्रवाई में इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इजरायली बमबारी में कम से कम 4,137 फलस्तीनियों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर नागरिक हैं।