गाजा पट्टी। दुनिया जानती है कि सबसे पहले हमास के आतंकियों ने पिछले साल अक्टूबर में इजरायल पर हमला किया था और बेकसूर लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद इजरायल ने पलटवार किया और हमास के ठिकाने जो गाजा में स्थित थे उनको तबाह कर दिया, जिसमें हजारों बेगुनाह महिला और बच्चों की जान भी चली गई। कुछ महीने के बाद इजरायल के सैनिक गाजा के कई हिस्सों से पीछे हट गए है तो उन इलाकों में खोज मिशन चल रहा है। इस दौरान दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस के एक अस्पताल में लगभग 300 शवों वाली एक सामूहिक कब्र का पता चला है। सीएनएन के अनुसार, गाजा नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में बड़ी तादात में शव गड़े मिले। गाजा नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ता सुलेमान ने आरोप लगाया कि कुछ शवों के हाथ और पैर बंधे हुए पाए गए थे। जिनको देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी एक खेत में हत्या की गई। हमें नहीं पता कि उन्हें जिंदा दफनाया गया या मार दिया गया। अधिकांश शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के आसपास के क्षेत्र में जनवरी और फरवरी में तीव्र बमबारी और युद्ध देखा गया था।