इजरायल। हमास के खिलाफ जारी जंग में अमेरिका खुलकर इजरायल के साथ खड़ा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री इजरायल पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष के साथ मुलाकात की। इजरायल ने गाजा पट्टी सीमा पर टैंकों को तैनात कर दिया है। उसने गाजा में रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द दूसरी जगह पर जाने का अल्टीमेटम दिया है। हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में इजरायल ने भी युद्ध का एलान कर दिया। दोनों के बीच जंग जारी है। इस बीच गाजा पट्टी की सीमा पर इजरायल के जवान टैंक के साथ तैनात हैं।
इजरायल ने गाजा में रहने वाले लोगों को अल्टीमेटम दे दिया है कि वे जितनी जल्दी हो सके, यहां से कहीं दूसरी जगह चले जाएं। वरना हमले में उनको अपनी जान गंवानी पड़ सकती है।हमास के खिलाफ जंग में अमेरिका खुलकर इजरायल के साथ खड़ा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री इजरायल पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष के साथ मुलाकात की।
———–