गाजियाबाद। जीडीए की प्रवर्तन टीम जोन-5 ने अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान कालोनाइजर ने अपने लोगों के साथ मिलकर विरोध किया, लेकिन पुलिसबल ने बलपूर्वक उन्हें मौके से खदेड़ दिया।मसूरी में प्राइम मैटिक कन्सल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अभयपाल पाल सिंह और अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से करीब पांच हजार वर्ग मीटर से अधिक भूखंड पर विकसित की जा रही है।
जीडीए की टीम ने प्रवर्तन दल व पुलिस बल के साथ प्राइम उद्योग विहार अवैध कॉलोनी पहुंचकर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस दौरान अवैध कालोनाइजर के लोगों द्वारा प्रवर्तन टीम का विरोध किया गया।पुलिस बल की मौजूदगी में नोटिस दिखाते हुए विरोध कर रहे लोगों को मौके से हटाया गया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने बाउंड्रीवाल, सडक़ और साइट ऑफिस को ध्वस्त किया गया। इसके बाद टीम ने भगवती इंस्टीट्यूट के पीछे बिलाल द्वारा खसरा संख्या-651 से 654 पर पुर्ननिर्माण कर बनाई नई सडक़ों और करीब 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। विरोध के चलते पुलिस ने बलपूर्वक वहां से लोगों को हटाया।प्राधिकरण टीम आइएमएस कॉलेज के निकट अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची और अवैध निर्माण व चारदीवारी को ध्वस्त किया। जीडीए अधिकारियों ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीडीए से अप्रूव्ड भूखंड ही खरीदें। अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।वहीं, विजयनगर में चांदमारी के पास रक्षा संपदा विभाग की जमीन पर 40 से 50 साल में अवैध रूप से बनाई सैकड़ों झुग्गियों और अवैध निर्माण पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया। इनमें से झुग्गियों में अवैध गतिविधियां भी संचालित हो रही थी। अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा था। झुग्गियों में गांजा और अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें पुलिस और प्रशासन के पास पहुंचती थीं। आए दिन झगड़े भी हो रहे थे।इसकी शिकायत मिलने पर शहर विधायक संजीव शर्मा ने रक्षा संपदा विभाग को पत्र लिखकर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने का अनुरोध किया था। विधायक के पत्र के बाद सोमवार को रक्षा विभाग ने जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के सहयोग से जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान चलाया गया है।