ऊना, २० अक्टूबर । हरोली थाना क्षेत्र के तहत ईसपुर गांव के मुख्य चौराहे के पास एक गाड़ी चालक ने महिला पंचायत सचिव की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर अश्लील हरकतें की। आरोपित ने महिला के नाबालिग बेटे की पिटाई भी मारपीट की। वहां पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने आरोपित के चंगुल से महिला व उसके बच्चे को छुड़वाया। इतने में कार चालक मौके से भाग गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। महिला ने इसकी शिकायत पंडोगा पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने राज कुमार निवासी दियाड़ा (अंब) के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। हरोली थाने के तहत पड़ते एक गांव की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह बेटे के साथ कार में ननद के घर से अपने गांव आ रही थी तो रास्ते में मेरे पीछे एक कार एचपी19एफ-4491 में सवार दो युवक पीछा करने लगे। जैसे ही वह ईसपुर गांव के मोड़ के पास पहुंची तो पीछा कर रही कार के चालक ने उसकी कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इतने में कार से एक युवक उतरा और मेरी गाड़ी की चाबी निकाल ली।इसके बाद युवक मेरी कार का दरवाजा खोलकर मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा। नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की। महिला ने बताया कि उसे आरोपित से जान का खतरा है। इससे मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा की जाए, क्योंकि उक्त युवक पहले भी उस पर बुरी नजर रखता है। पीडि़त महिला ने बताया कि जब वह गांव दिलवां में बतौर सचिव कार्यरत थी, उस दौरान भी आरोपित उस पर गंदी नजर रखता था। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपित को थाना हरोली में बुलाया गया है। ईसपुर मोड़ की फुटेज को कब्जे में लेने के निर्देश दिए गए हैं।