
कोरबा। गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानी रोड कोरबा में हाईस्कूल परीक्षा एवं हायर सेकंडरी परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 108 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये थे। प्रथम 38 द्वितीय 45 और तृतीय 10 विद्यार्थी रहे। विद्यालय में प्रथम स्थान कु. सरस्वती चंद्रा 96 प्रतिशत, द्वितीय स्थान सत्यम शर्मा 92.1 प्रतिशत और तीसरा स्थान 90.3 प्रतिशत सूर्यप्रकाश पटेल हायर सेकंडरी परीक्षा में कुल 59 विद्यार्थी सम्मिलित हुये। जिसमें प्रथम 29, द्वितीय 24 और तृतीय 01 विद्यार्थी रहे। विद्यालय में प्रथम स्थान कु. दिव्या जायसवाल 82.8 प्रतिशत, (कला संकाय), द्वितीय स्थान सूर्यप्रकाश पटेल (गणित संकाय) 82 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान कु. महक सिंह (वाणि संकाय) 81 प्रतिशत का रहा। विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।