कोरबा। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने एक बार पुन: अपने जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान सोनालिया रेलवे क्रॉसिंग के पास बने पब्लिक गार्डन में हो रहे अवैध कब्जे की ओर दिलाया है। उन्होंने कहा है कि गार्डन में रातों-रात एक मूर्ति रखकर चालू कर दी गई है। वहीं ओपन जिम के उपकरण अस्त-व्यस्त पड़े हुए हैं। कोरबा शहर में वैसे भी जगह की कमी की वजह से पब्लिक गार्डन बहुत कम है। है भी तो बहुत छोटे ऐसी स्थिति में पब्लिक गार्डन में अवैध कब्जा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसकी शिकायत 2 दिन पूर्व ऑनलाइन शिकायत निवारण में भी किया था। जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस पर उन्होंने पुन: अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है तथा हो रहे अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है ताकि भविष्य में होने वाले परेशानियों से बचा जा सके।