कोरबा। प्रगति नगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से पहली बार गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन श्रमवीर स्टेडियम प्रगतिनगर दीपका में किया गया। इसे लेकर प्रतिभागी उत्साहित रहे। महोत्सव का भव्य शुभारंभ दीक्षा महिला समिति दीपका एरिया की अध्यक्ष श्रीमती आभा सक्सेना की मुख्य आतिथ्य में किया गया। सबसे पहले देवी मां भगवती के तैल चित्र पर गरबा कलश द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जय माता दी की जयकारे से पूरा गरबा स्थल गुंजायमान हो गया।
गरबा महोत्सव में बड़े हर्ष उल्लास के साथ कॉलोनी की महिलाएं और युवतियां ने 220 की अधिक संख्या में भाग लेकर धूम मचा दिया । 220 से अधिक गरबा प्रेमियों ने भाग लिया है जो गरबा महोत्सव के उत्साह को दुगना कर दिया। सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रगति नगर दीपिका में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें आसपास के आंचल से 220 प्रतिभागी सम्मिलित हुए गरबा प्रस्तुति में महिलाओं एवं यूतियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया इस दौरान छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में गरबा प्रस्तुति को काफी सराहना मिली। वहीं गुजराती हो मराठी गरबा में युवतियों ने धूम मचाया।
सभी प्रतिभागी हुए सम्मानित
आयोजकों ने इस बार गरबा में पुरस्कार की व्यवस्था की। प्रथम विजेता प्रतिभागियों को 11000 द्वितीय 7100 और तृतीय प्रतिभागियों को 5100 का नगद पुरस्कार एवं अन्य सभी लोंगो को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठौर सचिव सात्य प्रकाश मिश्रा संस्कृतिक प्रभारी सुशील तिवारी ज्ञान जायसवाल सचिन विश्वकर्मा के द्वारा गरबा महोत्सव की भव्य शुरुआत दीपका के श्रमवीर स्टेडियम किया गया जिसकी सभी ने सराहना किया। कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभगियो को रवि धूल्यानी ,रोहित राठौर और प्रकाश थवाइत की ओर से पुरस्कार दिए गए। प्रतिभागियों को दीक्षा महिला समिति दीपका एरिया के द्वारा पुरस्कृत किए गए।