नईदिल्ली। गुजरात के बनासकांठा निर्वाचन क्षेत्र में वोटों की गिनती के साथ ही रोमांच बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस की जेनीबेन ठाकोर 65,88,47 वोटों के साथ आगे चल रही हैं। वहीं, भाजपा की रेखा चौधरी 62,56,10 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं। गुजरात के बनासकांठा निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम लोकसभा चुनाव परिणाम आना अभी बाकी है, क्योंकि अभी वोटों की गिनती जारी है। बता दें कि इस सीट पर भाजपा को झटका लगता नजर आ रहा है क्योंकि एक दशक बाद कांग्रेस इस सीट पर अपना खाता खोलने जा रही है। ECI की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस की जेनीबेन ठाकोर 67,13,38 वोटों से लीड कर रही है।