गांधीनगर, २२ जुलाई ।
गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में बीते दो दिन में हुई भारी वर्षा से द्वारिका, गीर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़ व पोरबंदर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। बीते 48 घंटे में 20 से 26 इंच तक वर्षा होने के कारण द्वारिका, पोरबंदर व जूनागढ़ में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा पोरबंदर से सांसद मनसुख मांडविया ने अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। अकेले पोरबंदर में अब तक 44 लोगों को बचाया गया है। 600 लोग आश्रय घरों में रह रहे हैं। सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी वर्षा से नदियां उफान पर हैं, जबकि बांध पूरी तरह से भर चुके हैं। कई बाजार, सडक़ मार्ग जलमग्न हो गए हैं। मांडविया ने पोरबंदर पहुंचकर प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने राहत शिविरों में जाकर प्रभावितों को मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। वर्षा से सबसे अधिक बस यातायात प्रभावित हुआ। अकेले पोरबंदर में करीब सौ से अधिक बसों का परिचालन नहीं किया गया। रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी बह जाने से कई ट्रेन रद की गईं।