जांजगीर चांपा। अकलतरा स्टेशन के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरी गई। इससे लगभग 20 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इससे यात्रियों को पूरे दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अकलतरा के पहले व बाद में सभी ट्रेनें रूक दी गई। वहीं कई लोकल ट्रेनों को वापस बिलासपुर व कोरबा किया गया। साथ ही अधिकांश ट्रेनें को रद्द की गई।
बिलासपुर से चांपा की ओर जा रही मालगाड़ी गुरुवार दोपहर में 2.20 बजे अकलतरा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। तेज धमाके के साथ मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मुम्बई-हावड़ा रूट बाधित हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे। रेलवे के अफसर अब हादसे का कारण जानने के लिए जांच कर रहे हैं। दपूमध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अकलतरा स्टेशन के बीच मालगाड़ी गुरुवार को 2.20 बजे हादसे का शिकार हुई। मालगाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि 11 डिब्बे बेपटरी हो गए और एक के ऊपर एक चढ़ते हुए ट्रैक से काफी दूर जा गिरे। तेज आवाज सुनते ही अकलतरा के सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। यात्री ट्रेन की बजाए मालगाड़ी थी और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। हादसा मुम्बई-हावड़ा रेलवे रूट की डाउन लाइन पर हुआ। हादसे के दौरान रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते मुम्बई-हावड़ा रूट की सभी ट्रेनों का रूट
0 ट्रेन नंबर 08732-08731 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
रास्ते में समाप्त की गई गाडियां
0 ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-गेवरा रोड के मध्य रद्द।
0 ट्रेन नंबर 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल सक्ती में समाप्त होगी तथा सक्ती-बिलासपुर के मध्य रद्द ।
0 ट्रेन नंबर 08733 गेवरा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल जांजगीर नैला स्टेशन में समाप्त होगी तथा जांजगीर नैला-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
0 ट्रेन नंबर 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल गतौरा स्टेशन में समाप्त होगी तथा गतौरा-कोरबा के मध्य रद्द।
गंतव्य से पहले प्रारंभ होने वाली गाडियां
0 ट्रेन संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथ कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी,
देरी से रवाना होने वाली गाडियां
0 ट्रेन संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस समाचार छापे जाने तक तक कोरबा स्टेशन में थी। हालांकि देर रात कोरबा से रवाना होने की बात कही जा रही है।
रद्द की गई गाडियां
0 ट्रेन नं 18249 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस
0 ट्रेन नं 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
0 ट्रेन नं 08262 रायपुर.बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
रास्ते में समाप्त की गई गाडियां
0 ट्रेन नं 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले रवाना होने वाली गाडियां
0 28 जुलाई को ट्रेन संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।