नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट ने रिहायशी मकानों या प्लॉटों पर चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। उन्होंने डीएलएफ फेज-दो का निरीक्षण कर पता कर लिया है कि कहां-कहां अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं। डीटीपीई ने सुबह सबसे पहले यहां पिछले दिनों की गई तोडफ़ोड़ वाली जगहों का मुआयना किया। सेंट्रल आर्केड मार्केट के कामन एरिया में अवैध रूप से बनाए हुए स्ट्रक्चर की जगह को देखा। जहां इक्का दुक्का रेहड़ी देखने को मिली। इसके बाद दक्षिण मार्ग के रिहायशी प्लॉटों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर हुई तोडफ़ोड़ की जगह जहां फिर से दुकानों सजने लग गई। इसके बाद इलाके के सभी मुख्य और अंदर की सडक़ों का भी सरसरी तौर पर निरीक्षण किया।
150 मकानों को जारी किया गया नोटिस
इन सडक़ों में बोगनविलिया मार्ग, दक्षिण मार्ग, आकाशनीम मार्ग, जकरंडा मार्ग, गुलमोहर मार्ग समेत के एल, के, जे, पी ब्लॉकों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वे के अलावा कई ऐसे मकानों को चिन्हित किया गया जिनमें अवैध निर्माण या व्यवयायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं। ऐसे 150 मकानों को नोटिस जारी कर दिया गया है।