
बिश्रामपुर। डीएवी मार्ग में गुरुद्वारा के समीप खुला बोरवेल हादसों को आमंत्रण दे रहा है। बोर कराने के बाद केसिंग पाइप को खुला छोड़ दिया है। वहीं केसिंग पाइप के बगल में गड्ढा होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। डीएवी स्कूल के बच्चे इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं। वहीं छोटे स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से पैदल आना-जाना करते है, जिससे अभिभावकों को भी हादसे की आशंका बनी रहती है। नगर पंचायत को ऐसे हादसों के लिए ही बोरवेल को इस तरह असुरक्षित हाल में छोड़ दिया है, जबकि प्रदेश के ही कई हिस्सों में बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं।